नई दिल्ली। कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में 25 साल बाद चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ नेता आमने सामने हैं।
कांस्टीट्यूशन क्लब में सचिव पद के लिए 12 अगस्त को चुनाव होगा जिसमें सुबह 11 से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। उसी दिन शाम 5 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और नतीजों का पता चल जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ही कांस्टीट्यूशन क्लब के पदेन अध्यक्ष होते हैं और वर्तमान में यह जिम्मेदारी ओम बिरला के पास है।
बिहार की सारण लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी पिछले 25 साल से सचिव पद पर निर्विरोध चुनाव जीतते रहे हैं। इस बार उनके खिलाफ बीजेपी के पूर्व सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान चुनाव लड़ रहे हैं। झारखण्ड से सांसद निशिकांत दुबे उनके समर्थन में है।
राजनितिक गालियारोें से खबर निकल कर आ रही है कि इस बार भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सचिव के पद पर किसी ओर को मौका देने के मूड में है। अगर ये बात सच निकली तो सांसद राजीव प्रताप रूड़ी की मुश्किलें बढ़ सकती है। जानकार बताते हैं कि कई सदस्य बालियान को चुनाव जिताने की बजाय रूडी को हराने की कोशिशों में लगे हुए हैं।
कांस्टीट्यूशन क्लब इस मामले में महत्वपूर्ण है कि यहां ठहरने, खाने के साथ ज़िम और स्विमिंग पूल की सुविधाएं मौजूद हैं। इसके अलावा इस परिसर में कई शानदार आडिटोरियम हैं। कांस्टीट्यूशन क्लब में कॉन्फ्रेंस, निजी आयोजन और कई राजनीतिक बैठकें भी होती हैं।
कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में करीब 1200 सांसद और पूर्व सांसद वोटर हैं। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, नेता विपक्ष राहुल गांधी, जेपी नड्डा और लालकृष्ण आडवाणी जैसे नेता वोटिंग कर सकते हैं।