डीग। राजस्थान में डीग जिले के कामां उपखंड के डुबोकर गांव में रविवार देर रात दो मंजिला मकान के अचानक ढह जाने से मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मृतकों के पिता शमीम मेव रोज़गार के सिलसिले में हैदराबाद गए हैं। घर पर उनकी पत्नी आयशा मेव अपने पांच बच्चों के साथ सो रही थी। रात को अचानक दो मंजिला मकान भरभराकर गिर पड़ा।
मलबे में दबे छह लोगों में से दो मासूमों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें भरतपुर भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान जारा मेव (पांच) और सैफ (17) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में मृतकों की मां आयशा और तीन भाई बहन शामिल हैं।