अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को कांवड़ चढ़ाने से पहले कांवड़ की परिक्रमा कर रहे दो कांवड़ियों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि 30 से अधिक कांवड़िये और ग्रामीण झुलस गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीचगावा गांव के लोग हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए थे। बुधवार को कांवड़िये और गांव के लोग कांवड़ की परिक्रमा कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वहां डीजे का वाहन खड़ा था जिसमें कुछ कांवड़िये थे। उस वाहन में एक झंडी थी जो बीती रात बारिश के चलते भीग गई। वह झंडी ऊपर से गुजर रहे उच्च क्षमता के बिजली के तारों से छू गई। इससे डीजे और उसके पास खड़े दो तीन वाहनों में करंट फैल गया।
सू्त्रों ने बताया कि इससे वाहन में करंट फैल गया जिससे वाहन में खड़े दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा कांवड़िए और ग्रामीण झुलस गए।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को गढ़ीसवाईराम के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें आठ लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें राजीव गांधी जनरल अस्पताल भेज दिया गया है। चार घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उधर, घटना के विरोध में कांवड़िए और ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए लक्ष्मणगढ़-मंडावर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। मौके पर अधिकारी मौजूद हैं। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही है। मौके पर विद्युत निगम के कर्मचारी पहुंच चुके हैं, जो घटना की जांच कर रहे हैं। पुलिस भी इसकी जांच कर रही है।