बागपत में मौलाना के परिवार की हत्या में शामिल दो नाबालिग अरेस्ट

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त हथोड़ा व तेज धारदार हथियार छुरी को बरामद किया है। दोनों आरोपी मौलवी से तालीम लेते थे और मौलवी की पिटाई से नाराज होकर उन्होंने घटना को अंजाम दिया।

शनिवार को जनपद के दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव की मस्जिद परिसर में बने कमरे में तीन शव मिले थे। ये शव मस्जिद में तालीम देने वाले इमाम इब्राहिम की पत्नी इसराना और उनकी दो छोटी बेटियों पांच साल की शोफिया और दो साल की सुमईया के थे। तीनों की हत्या बेरहमी से की गई थी। हत्या के वक्त मौलवी किसी काम से देवबंद गए थे। रोज की तरह जब बच्चे मस्जिद पहुंचे तो उन्होंने इसराना और उनकी बेटियों की लहूलुहान लाशें कमरे में देखा।

पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने कहा कि 11 अक्टूबर को गांगनौली में एक महिला और दो बच्चियों की हत्या की सूचना प्राप्त होने पर सात टीमों का गठन किया गया। सिर्फ छह घंटे में पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए नो नाबालिग आरोपियों को हिरासत मे लिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा और छुरी भी बरामद कर ली गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन लाश मिलने के बाद मौके पर पहुंची यूनिट ने फिंगरप्रिंट्स, डीएनए जैसे साक्ष्य उठाए। आसपास के वीडियो खंगाले गए और दो आरोपियों को चिन्हित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये दोनों आरोपी मस्जिद के मौलवी से ही तालीम लेते थे। मौलवी इनकी अक्सर पिटाई कर देते थे। इससे नाराज होकर दोनों ने वारदात की योजना बनाई। शनिवार दोपहर एक बजे के आसपास इन दोनों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।