एक पेड़ मां के नाम हमारी संस्कृति, संवेदना और कर्तव्य से जुड़ा भावनात्मक अभियान : भागीरथ चौधरी

अजमेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को केवल पर्यावरणीय पहल नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, संवेदना और दायित्वबोध से जुड़ा भावनात्मक अभियान बताते हुए आह्वान किया है कि वृक्षारोपण केवल उत्सव नहीं बल्कि एक दीर्घकालिक जिम्मेदारी है और हर व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लगाया गया प्रत्येक पौधा जीवित रहे, पले-बढ़े और एक मजबूत वृक्ष बने।

चौधरी रविवार को अजमेर जिले के किशनगढ़ स्थित लव-कुश वाटिका में राजस्थान सरकार के वन विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान एवं 76वें वन महोत्सव- हरियालो राजस्थान 2025 के तहत आयोजित ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में सहभागिता कर पौधारोपण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब हम मां के नाम एक पौधा लगाते हैं, तो वह केवल एक पेड़ नहीं बल्कि भावनाओं का जीवित प्रतीक बन जाता है, जो छांव, ऑक्सीजन और प्रेरणा देता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चलाया जा रहा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान राजस्थान में हरियाली की एक नई क्रांति का सूत्रपात कर रहा है। यह अभियान आने वाले वर्षों में पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संतुलन और जन-जागरूकता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान लव-कुश वाटिका परिसर में सैकड़ों पौधे लगाए गए और पर्यावरण संरक्षण की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।

एक पेड मां के नाम : हरियाली तीज पर वन देवी वृक्ष कुंज में रोपे 500 पौधे