दौराई से गोड्डा के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन को भागीरथ चौधरी ने दिखाई हरी झंडी

अजमेर। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी की अनुशंसा और प्रयासों से अजमेर संसदीय क्षेत्र के नागरिकों को एक महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित रेल सेवा की सौगात मिली। रविवार को दौराई (अजमेर) से गोड्डा (झारखंड) के लिए 19603-19604 साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की नई सेवा का शुभारंभ हुआ। चौधरी ने दौराई रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया।

नई रेल सेवा से मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

इस ऎतिहासिक अवसर पर चौधरी ने ट्रेन के चालक और परिचालक दल का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। उन्होंने ट्रेन में सवार यात्रियों से संवाद कर उन्हें इस नई सेवा के लिए बधाई दी। चौधरी ने कहा कि यह सेवा अजमेर संसदीय क्षेत्र सहित सम्पूर्ण राजस्थान के लिए एक नई यात्रा की शुरुआत है। नई ट्रेन सेवा का ठहराव किशनगढ़, मदार जं., अजमेर और दौराई स्टेशनों पर रहेगा, जिससे अजमेर संसदीय क्षेत्र के लाखों नागरिकों को झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित देश के कई राज्यों तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। यह सेवा श्रमिकों, छात्रों, व्यापारियों और आम यात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।

अजमेर क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति

चौधरी ने इस महत्वपूर्ण रेल सुविधा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मोदी सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका वियवास और सबका प्रयास’ के संकल्प को साकार करती यह सेवा अजमेर क्षेत्र के विकास को नई गति देगी। शुभारंभ कार्यक्रम में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापति, उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम राजू भूतड़ा, रेलवे और प्रशासन के अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।