उत्तर प्रदेश : प्रतापगढ़ में पेट्रोल पंप के सामने कार में लगी आग

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कोतवाली थाना क्षेत्र में आज सुबह उस समय भगदड़ मच गई जब तेल भराने के बाद कार को स्टार्ट करते ही कार में आग लग गई। इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों और मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई। इस बीच कार का चालक कार छोडकर भाग निकला। लोगों ने जैसे तैसे कार को धक्का मारकर पेट्रोल पंप से बाहर किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

सड़क पर धू धू करती जलती कार को देखते हुए दोनों ओर यातायात ठप हो गया। लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर जैसे तैसे आग पर काबू पाया और आग कार की पेट्रोल टंकी तक पहुंचने से पहले ही बुझा ली गई। इस तरह एक बड़ी दुर्घटना टल गई आग पर लगभग काबू पाए जाने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची।

इस दुर्घटना ने पेट्रोल पंप पर सुरक्षा के दावों की भी पोल खाेल दी। पेट्रोल पंप पर दुर्घटना के समय आग बुझाने की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी और लोगों ने पानी तथा मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया। इस तरह की दुर्घटनाएं पेट्रोल पंप पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और इस अनदेखी पर संबंधित विभागों की लापरवाही को रेखांकित करतीं हैं।