नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राज्यसभा के महासचिव प्रमोद चंद्र मोदी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है और उनकी सहायता के लिए राज्यसभा सचिवालय में संयुक्त सचिव गरिमा जैन को निर्वाचन अधिकारी, और निदेशक विजय कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया है। आयोग ने इस संबंध में गजट अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी।
आयोग ने कहा कि उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत विधि एवं न्याय मंत्रालय के साथ परामर्श करके उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के संबंध में निर्वाचन अधिकारी और सहायक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ के इस सप्ताह त्यागपत्र देने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए नए चुनाव कराए जा रहे हैं। इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों को मताधिकार होता है।
परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा या राज्यसभा के महासचिव को निर्वाचन अधिकारी बनाया जाता है। उपराष्ट्रपति पद के पिछले चुनाव में लोकसभा के महासचिव को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था।