विक्रम मेला 2023 : दीपों की रोशनी से जगमग हुई आनासागर चौपाटी

अजमेर। नन्हें-मुन्हें बच्चों ने घोड़ा गाड़ी, ऊंट गाड़ी और घुड़सवारी का उठाया लुत्फ, हर आयु वर्ग के लोग पहुंचे मेला देखने, विभिन्न प्रतिभाओं का किया सम्मानित, प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र*

अजमेर। आनासागर चौपाटी पर नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर आयोजित विक्रम मेले में बच्चों ने घोड़ा गाड़ी, ऊंट और घुड़सवारी का लुत्फ उठाया। मेले में हर आयु वर्ग के लोग बडी संख्या में पहुंचे। आरएसएस के महानगर संघ चालक खाजू लाल चौहान, सुनील दत्त जैन, सहित अजमेर नगर निगम के अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित किया। गणेश वंदना से मेले की शुरुआत की गई। श्रीराम चंद्र कृपालु…पर कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया।

मेले में कार्यक्रम के दौरान कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। वर्तमान बोर्ड के दो साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की प्रदर्शनी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में कलक्टर अंश दीप, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार, विधायक वासुदेव देवनानी, कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह रलावता, नगर निगम उपायुक्त सीता वर्मा, राजस्व अधिकारी पवन मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं पार्षद मौजूद थे।

नव संवत्सर के उपलक्ष्य में आयोजित मेले के दौरान आनासागर चौपाटी को दुल्हन की तरह सजाया गया। विक्रम संवत 2080 के मौके पर चौपाटी पर 2080 दीप प्रज्वलित किए गए। देखते ही देखते चौपाटी दीपों की रोशनी से जगमगाने लगी। मेला स्थल पर 35 फीट ऊंचा भारत माता का कट-आउट लगाया गया।

कठपुतली और जादू के खेल आकर्षण का केंद्र रहे। छोटे बच्चे कठपुतली का खेल देख खासे उत्साहित नजर आए। जादूगर के हैरत अंगेज कारनामों ने भी लोगों को रोमांचित किया। आयोजन के दौरान मलखम्ब, जूड़ो और योगा का प्रदर्शन किया गया। बच्चों को कूपन के माध्यम से गुड़िया के बाल, पॉपकॉन और आइसक्रिम का निशुल्क वितरण किया गया।

विभिन्न प्रतिभाओं का किया सम्मान

समारोह के दौरान श्रेष्ठ वार्डों का चयन किया गया। निगम के 10 सर्किल में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर सफाई कर्मचारी, सफाई निरीक्षक, और जमादारों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार अजमेर के शहर के खिलाड़ियों एवं कलाकारों ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर अजमेर का नाम रोशन किया उन्हें भी सम्मानित किया गया। प्रमुख रूप से खिलाड़ियों में राहुल, उदित, जयंत रावत, अंकित कुमार, सुमन गुर्जर, मोहित, प्रियंका, हिमांशी सहित अन्य शामिल थे।

देश भक्ति गीतों ने मोहा मन

सिंगर राहुल भट्‌ट, जॉन अजमेरी और पिन्नी मेरवाड़ा, अमित अजमेरी, नश्तर अजमेरी ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी। देश भक्ति गीतों ने लोगों ने ह्दय में देश भक्ति का जज्वा पैदा कर दिया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए अन्य गीतों ने भी सबका मनमोह लिया। आनंद वैद्य, अमिता भार्गव व अशोक शर्मा ने पारंपरिक राजस्थानी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। इसी प्रकार मत चूक चौहान… और विस्सा मुंड की शहादत पर लघु नाटिका का मंचन किया गया।

ये भी रहे आकर्षण का केंद्र

विक्रम मेले में अमृत महोत्सव के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। महिला स्वयं सहयता समूह, हैंडीक्राफ्ट की स्टाल लगाई गई। यहां आने वाले लोगों ने इनके कार्यों को सराहा।

डोर 2डोर कचरा प्रबंधन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर ये हुए सम्मानित

सफाई निरीक्षकों में मनीष शर्मा, सत्यनारायण लखन, रूपाराम चौधरी, कैलाश मुंडेल, विक्रम वर्मा, महेंद्र वर्मा, शिवपाल गुर्जर, धनराज हाड़ा, ओमप्रकाश गोयर और जमादार लोकेश, दीपक, राकेश, मोहित, वीरेंद्र, राजेंद्र, राकेश, दिलीप, कमल, विजय को सम्मानित किया।