राजसमन्द में ग्राम विकास अधिकारी व चपरासी रिश्वत लेते अरेस्ट

राजसमंद। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजसमंद में एक ग्राम विकास अधिकारी और एक अंशकालिक चपरासी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की राजसमंद चौकी में शिकायत की कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकान की किस्तें जमा करवाए जाने की एवज में ग्राम पंचायत कालेसरिया, पंचायत समिति देवगढ़ का ग्राम विकास अधिकारी जसराज उससे 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर जसराज के लिए रिश्वत लेते अंशकालिक चपरासी तोलाराम नायक और जसराज को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।