मथुरा। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के एक दिन बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मंगलवार को संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।
विराट और अनुष्का एक टैक्सी से वृंदावन स्थित प्रेमानंद के आश्रम पहुंचे और 20 मिनट तक रहे। इस दौरान संत प्रेमानंद ने दोनों की कुशलक्षेम पूछीं और भगवत प्राप्ति के लिये राधा नाम जप करने की सलाह दी। संत ने कहा कि वैभव, धन संपदा और लोकप्रियता पूर्व जन्मों के पुण्यकर्मो का फल हो सकती है मगर यह भगवत प्राप्ति का मार्ग नहीं हो सकता।
उन्होने कहा कि भगवत प्राप्ति प्रतिकूलता से प्राप्त होती है। इसलिए जब कभी जीवन में प्रतिकूल परिस्थितियां आएं तो आंनदित होना चाहिए कि भगवान ने हमें भगवत प्राप्ति का मार्ग दिखाना शुरु कर दिया है। कलियुग में मात्र राधा नाम जप से ही भगवत प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।
संत के प्रवचन को विराट और अनुष्का शांति भाव से सुनते रहे। बाद में वे संत का आशीर्वाद लेकर वहां से रवाना हो गए। गौरतलब है कि विराट और अनुष्का संत प्रेमानंद के अनुयायी है और समय समय पर वह यहां आकर उनके आशीर्वचन ग्रहण करते रहे हैं। विराट ने सोमवार को ही अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहा है।