स्व.डॉ. नुपुर रॉय की स्मृति में भव्य सांस्कृतिक आयोजन
अजमेर। ‘विविधा’ कला एवं सांस्कृतिक संस्था अजमेर के तत्वावधान में संस्था संस्थापक स्व.डॉ. नुपुर रॉय की स्मृति में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय शास्त्रीय नृत्य कथक, भरतनाट्यम एवं बॉलीवुड की मिश्रित प्रस्तुतियों ने भाव-राग-ताल जैसी विभिन्न नृत्य शैलियों के मंचन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संस्था की निदेशिका दृष्टि राय ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत अजमेर कथक कला केन्द्र के छात्रों द्वारा भजन गायक करुणा गौर के नेतृत्व में दुर्गा स्तुति एवं शिव स्तुति की प्रस्तुति से हुई। संस्था की संस्थापक स्व.डॉ. नुपुर रॉय की स्मृति में उनकी 83वीं जन्मजयंती के उपलक्ष में आयोजित नृत्यांजलि 2025 कार्यक्रम की शुरुआत में स्व.नुपुर रॉय के चित्र पर मार्यापण कर उन्हें याद किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष प्रो वासुदेव देवनानी, दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक दीनबंधु चौधरी, संन्यास आश्रम के स्वामी शिव ज्योतिषानंद महाराज, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार जयपाल, कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति बीपी सारस्वत, विवेकानन्द ग्लोबल युनिवर्सिटी जयपुर के एनडी माथुर, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपप्रज्जवल कर किया।
नृत्यांजलि कार्यक्रम में अजमेर शहर के विभिन्न स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा अपनी सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें सेन्ट्रल एकेडमी, लॉरेंस एण्ड मेयो स्कूल, फ्योर डि लोटो, वृन्दावन पब्लिक स्कूल, डीपीएस अम्बाबाडी ब्यावर, डीएवी कॉलेज, डीडब्ल्यूपीएस अजमेर, गुरुकुल पब्लिक स्कूल, श्री गोविन्द सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद, एसआर ग्लोबल इन्टरनेशनल स्कूल आदि शामिल हुए।
इस अवसर पर विविधा कला एवं सांस्कृतिक संस्था की अध्यक्ष एवं कथक नृत्यांगना दृष्टि राय ने कृष्ण भजन पिया तोसे लगा जो ये मन… एवं कृष्ण भक्ति पर मनमोहक प्रस्तुत दी साथ ही दिल्ली कथक केन्द्र से प्रशिक्षण प्राप्त नृत्यांगनाएं नेहा वशिष्ठ एवं विशाखा तिवारी मिश्रा भी अपनी कथक प्रस्तुति दी। अजमेर के बाहर से तथा अजमेर शहर के स्थानीय कलाकारों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य जैसे कि कथक, हरियाणवी नृत्य, घूमर, चारी नृत्य, बॉलीवुड स्थइल आदि नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र दिए जाकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
प्रस्तुतियां देने वालों में अजमेर कथक केन्द्र ने वंदे मातरम्…, किड्स पैराडाईज स्कूल ने राधा तेरी चुनरी…, शिवम स्कूल ने डोला रे डोल…, वीर मनोविकास निकेतन ने गणपति वंदना, प्रसिद्ध लोक कलाकार अशोक शर्मा एण्ड ग्रुप ने राजस्थानी लोकनृत्य, ड्रीम इण्डिया ने घर मोरे परदेसीया (फ्यूजन डांस), कथक नृत्यागना नेहा वशिष्ठ ने जयपुर घराने की शिवस्तुति, कथक नृत्यांगना विशाखा तिवारी मिश्रा ने गुरु वंदना, वृंदावन पब्लिक स्कूल ने फ्यूजन एवं सेमिक्लासिकल नृत्य, गुरुकुल स्कूल ने राम स्तुति, आर्य स्पोर्ट्स क्लब लिरिकल योगा, सेन्ट्रल एकेडमी ने हरियाणवी नृत्य यार ना मिला भटक रही सूं…, डीपीएस अंबाबाडी ब्यावर ने हर कही पर हैं हां उसी का नूर…, पृथ्वीराज पब्लिक शिक्षण संस्थान नागौर ने नवरात्रि के रंग, फ्योर दी लोटो पुष्कर ने खम्माघणी म्हारा राठौडा रे खम्माघणी…, पायल बालाजी पब्लिक स्कूल ने डांस, डीडब्ल्यूपीएस ने भरत नाट्यम (सोलो), एसआर ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल ने खम्मा घणी, डीएवी कॉलेज की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुति दी। सभी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व राज्यमंत्री महेश शर्मा, निवाई के पूर्व विधायक प्रशांतत बैरवा, पूर्व कुलपति नरेश दाधीच, सिविल लाइन जयपुर के धिायक गोपाल शर्मा, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्ववविद्यालय के कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल, उपमहापौर नीरज जैन, नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन, एडीएम सिटी नरेन्द्र मीणा, सम्भागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव गजेन्द्र राठौड, स्वामी न्यूज के एमडी कंवल प्रकाश किशनानी, होरिजन हिन्द न्यूज के एडिटर नरेश राघानी, अजमेर प्रेस क्लब के सचिव नवाब हिदायतउल्ला,
शिक्षक एवं सम्पादक राकेश कुमार मोडिया, राजकीय महाविद्यालय टोंक की सह आचार्या प्रणु शुक्ला, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य शमशेर सिंह, अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रावत, आईएएस टीकम बोहरा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शक्ति प्रताप सिंह, जिला परिषद मनरेगा लोकपाल सुरेश कुमार सिंधी, र्पू सभापति सुरेन्द्र शेखावत, पूर्व पार्षद सुनिता चौहान, आरपीएस महिपाल
चौधरी, भाजपा प्रदेश प्रक्ता मदन लाल कुम्हार, ववरिष्ठ भाजपा नेता महेश व्यास, डीएवी कालेज के प्राचार्य लक्ष्मीकांत शर्मा, फ्योर दी लोटो पुष्कर के
दीपू महर्षि, रेयान स्कूल की प्रिन्सिपल संगीता आचार्य आदि ने शिरकत की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के केके गौड, किरण पुरी, गोविन्द रोतेला, उत्तम शर्मा एवं महेश बालाहेडी का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अन्त में संरक्षक डा. बन्दना चक्रवर्ती, अध्यक्ष एवं निदेशक दृष्टि राय एवं संस्था की सांस्कृतिक सचिव कल्पना कासवा ने सभी महानुभावों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
विविधा संस्था का परिचय
विविधा संस्था भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य के प्रचार प्रसार के लिए सतत् प्रतिबद्ध है। संस्था का गठन 8 मई 1998 में स्व.डॉ. नुपुर रॉय
के द्वारा किया गया था। यह संस्था नॉन प्रोफिटेबल सोसायटी एक्ट के
तहत रजिस्टर्ड है, जो कि कला एवं संस्कृति के उत्थान, प्रचार प्रसार के
लिए निरन्तर प्रयासरत है। अब तक हजारों बालिकाएं इस संस्था से जुड़कर कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण ले चुकी हैं और संस्था द्वारा वर्षों से सांस्कृतिक
विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए शास्त्रीय गायन एवं नृत्य से
आमजन को जागरुक करते हुए उभरते हुए संगीतकारों और कलाकारों को
पहचान दिलाने व मंच प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे हमारी पीढी
को शास्त्रीय गायन, संगीत और नृत्य के क्षेत्र में प्रोत्साहित एवं विकसित किया
जा सके जो आने वाले समय में सामाजिक व सांस्कृतिक दृष्टीकोण से बहुत
महत्वपूर्ण हैं। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी से सम्बद्ध ‘विविधा’ संस्था और अजमेर कत्थक कला केन्द्र पिछले 27 वर्षों से इसी उद्देश्य को लेकर प्रयासरत है, समय समय पर कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संस्था के माध्यम से किया जा रहा है।


