योग गुरु रामदेव की मोम प्रतिकृति का होगा अनावरण

देहरादून/नई दिल्ली। भारत ही नहीं, बल्कि विश्व भर के जन-जन में योग और भारतीय संस्कृति का जागरण करने वाले योग गुरु स्वामी रामदेव की मोम की प्रतिकृति का प्रतिष्ठित मैडम तुसाद संग्रहालय न्यूयार्क मंगलवार को अनावरण करेगा। स्वामी रामदेव पहले भारतीय सन्यासी होंगे, जिनकी प्रतिकृति न्यूयार्क मैडम तुसाद संग्रहालय में स्थापित हो रही है।

पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने सोमवार को बताया कि विश्व का सबसे बड़ा मोम आकर्षण मैडम तुसाद संग्रहालय न्यूयॉर्क मंगलवार को योग ऋषि स्वामी रामदेव की उपस्थिति में उनके मोम के पुतले का अनावरण करेगा। यह भारतीय संस्कृति, संन्यास और विशेष रूप से सनातन योग परंपरा के वैश्विक प्रभाव की एक महत्वपूर्ण मान्यता है।

तिजारावाला ने बताया कि यह समारोह दोपहर 12.55 बजे द ललित, बाराखंभा एवेन्यू, कनॉट प्लेस, नयी दिल्ली में होगा। जिसमें टियागो मोगाडोरो, विपणन प्रमुख, मैडम तुसाद न्यूयॉर्क – मर्लिन एंटरटेनमेंट्स, पतंजलि योगपीठ के सह-संस्थापक आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि योगपीठ (यूके) ट्रस्ट की संस्थापक ट्रस्टी सुनीता पोद्दार भी उपस्थित रहेंगे।