शेफाली वर्मा के तूफान के आगे यूएई पस्त, भारत 122 रन से जीता

बेनोनी। कप्तान शेफाली वर्मा (78) और श्वेता शेरावत (74 नाबाद) के बीच 111 रन की शतकीय साझीदारी के बाद किफायती गेंदबाजी की बदौलत भारत ने टी-20 अंडर-19 महिला विश्वकप में ग्रुप डी के अपने दूसरे मुकाबले में सोमवार को कम अनुभवी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ 122 रन के विशाल अंतर से जीत हासिल की।

विलोमूरे पार्क मैदान पर भारतीय लड़कियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 219 रन बनाये जिसके जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर के खेल में पांच विकेट पर 97 रन ही बना सकी। शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम को बड़े स्कोर पर ले जाने का प्लेटफार्म तैयार करने के बाद गेंदबाजी में भी दो ओवर में महज सात रन खर्च करने वाली शेफाली को प्लेयर आफ द के खिताब से नवाजा गया।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग का महिला संस्करण कही जाने वाली शेफाली ने अपनी ख्याति के अनुरूप महज 34 गेंदों में 229.41 के स्ट्राइक रेट से 78 रन ठोक दिए। उनकी संक्षिप्त पारी में 12 चौके और चार छक्के शामिल थे।

शेफाली का तूफान शांत होने के बाद भी श्वेता ने दूसरे छोर पर यूएई की गेंदबाजों की पिटाई जारी रखी, मगर उनको आउट करने का अस्त्र पारी के अंत तक यूएई की टीम के पास मौजूद नहीं था। श्वेता ने 49 गेंदों मे से 10 को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। इन दोनों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष (49) की विस्फोटक पारी ने भारत को बड़े स्कोर पर ले जाने में महती योगदान दिया।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम शुरू से ही असहज दिखाई दी और बड़े शाट खेलने के एवज में नियमित अंतराल में उनके विकेट गिरते चले गए। लावण्या केनी (24) और महिका गौर (26) के अलावा कप्तान तीर्थ सतीश (16) ही अपने निजी स्कोर को दहाई तक ले जाने में सफल रहीं।