भीलवाड़ा में युवक की गला काटकर हत्या

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मृतक आजाद नगर का कमलेश सुथार (30) और एक वित्त कंपनी का कर्मचारी था। उसी का दोस्त रणवीर कमलेश के खिलाफ सोशल मीडिया पर धमकी भरी टिप्पणियां कर रहा था।

शनिवार को कमलेश अपने साथियों के साथ रणवीर के घर उलाहना देने गया और रणवीर की बात मां से करने लगा। उसी दौरान पीछे से रणवीर आया और उसने धारदार हथियार से कमलेश के गले पर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हाे गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

तेज बहाव में कार बही, एक युवक लापता

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा से करीब 10 किलोमीटर दूर समेलिया खाल में रविवार को भारी बारिश से तेज पानी के बहाव में एक कार बह गई जिससे कार चालक लापता हो गया जबकि एक युवक कार से निकलने में सफल रहा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह कार में सवार दो युवक जा रहे थे कि आसींद रोड पर तेज बहाव के कारण कार समेरिया खाल में फंसकर बह गई। इसी दौरान कार में सवार एक युवक शीशा तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहा जबकि चालक बह गया। उसकी तलाश की जा रही है।

तेज बहाव में बहे किशोर का अब तक सुराग नहीं

भीलवाड़ा जिले के गुवारडी बांध की रपट के नीचे रेलवे लाइन पर नहाते समय तेज बहाव में बहे किशोर काे बचाव दल अब तक ढूंढ़ नहीं पाया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि 16 वर्षीय जितेंद्र आचार्य की तलाश के लिए प्रशासन और बचाव दल लगातार प्रयासरत हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद जितेंद्र अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गुवारडी बांध के नीचे रेलवे पटरी पर पहुंचा। इसी दौरान अचानक तेज बहाव की चपेट में आने से वह बह गया।

घटना की जानकारी मिलते ही बचाव दल के साथ ही पुलिस के 13 जवान और ग्रामीण मौके पर पहुंचे गए और उसे लगातार तलाश कर रहे हैं। हालांकि अब तक किशोर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि बचाव दल ने उस स्थान से लेकर नीचे तक तारबंदी करवाई है, जहां से युवक बहा था। जिससे शव नदी में नहीं जा सके और तलाश में आसानी रहे।