वाईएसआरटीपी अध्यक्ष वाईएस शर्मिला हैदराबाद में अरेस्ट

हैदराबाद। हैदराबाद पुलिस ने वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला को बुधवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह राज्य में महिलाओं पर हो रहे हमलों के विरोध में यहां टैंक बंड पर धरना दे रही थी।

सुश्री शर्मिला ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर धरना-प्रदर्शन शुरू करने से पहले रानी रुद्रमा देवी और चकली इलम्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शर्मिला के धरना देने की वजह से टैंक बंड पर बहुत लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और उन्हें गिरफ्तार कर बोलाराम पुलिस थाने ले गई। इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए वाईएसआरटीपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीआरएस की एमएलसी के कविता दिल्ली आबकारी घोटाले में लिप्त रही हैं।