सबगुरु न्यूज-आबूरोड । देवशयनी एकादशी के अवसर पर श्री गणका की न्यू टाऊन सोसायटी के गणकेश्वर महादेव का मंदिर का वार्षिक उत्सव मनाया गया है।
न्यू टॉउन के सदस्य भूपेन्द्र सम्बरीया ने बताया इस उत्सव में अम्बाजी के प्रकाण्ड पंडितो द्वारा पूजा-हवन कराया। ध्वजारोहण इस वर्ष द्वारका प्रशाद गुप्ता की तरफ से की गई। पूजा पाठ सम्पन्न होने के पश्चात समस्त भक्तों को प्रशाद वितरण किया गया।
इस मौके पर न्यू टॉउन रेजिडेंशियल सोसायटी के अध्यक्ष सुधीर शर्मा, कोषाध्यक्ष सुमित मेवाड़ा, रामवीर शर्मा, लच्छाराम चौधरी, दयाशंकर बैरवा, महेश अंजना, अमृत अग्रवाल, डॉ वीके शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र बंसल, मोहन अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, शशि शर्मा आदि ने उत्सव में सहयोग किया।