नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में गुरुवार को एक युवक ने एक युवती पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया।
घटना मंगलबाजार रोड, न्यू मुस्तफाबाद की है। घायल 18 वर्षीय युवती को परिजनों ने तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस उपायुक्त उत्तर-पूर्व आशीष मिश्रा ने आज बताया कि दयालपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच में आरोपी की पहचान जहां (24) के रूप में हुई है। वह युवती का पहले मित्र था। बाद में युवती की शादी हो गई और उसने आरोपी से दूरी बना ली। लेकिन जहां युवती पर शादी के बाद भी अवैध संबंध (विवाहेत्तर संबंध) बनाने का दबाव डाल रहा था। युवती के मना करने पर नाराज होकर आरोपी ने चाकू से हमला करके उसे घायल कर दिया।
पुलिस टीम ने आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में जहां ने अपराध कबूल कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।