बूंदी। राजस्थान में बूंदी जिले के नैनवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक पिकअप एवं बोलेरो जीप की आमने सामने भिडन्त हो जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई तथा दुल्हा दुल्हन सहित पांच अन्य घायल हो गए।
पुलिस उपाधीक्षक राजूलाल ने बताया कि हरमाली का खेडा निवासी मुकेश मीणा की कुछ दिनों पूर्व शादी हुई थी। शुक्रवार को परिजन बोलेरो जीप में दुल्हा दुल्हन को लेकर चौथ का बरवाडा माताजी के दर्शन करने जा रहे थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग 148 पर केवट नगर के पास सामने से आ रही राजस्थान परिवहन निगम की बस रूकने के बाद उसमें से सवारिया उतर रही थी, इसी दौरान पीछे से आई एक पिकअप बस से ओवरटेक करती हुई सामने बोलेरो से टकरा गई।
हादसे में दूल्हे की मां शरमाबई (50) और जोधाबाई (35) की मौत हो गयी जबकि दूल्हा दूल्हन सहित पांच घायल हो गए। घटना की सूचना पर नैनवा थानाधिारकी कमलेश कुमार ने मौके पर जाकर सभी घायलों को नैनवा चिकित्सालय में ले जाया गया जहां से बूंदी जिला अस्पताल में रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।