नागौर/जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल के मेड़ता रोड फुलेरा रेलखंड के मध्य शुक्रवार सुबह गच्छीपुरा रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई जिससे इस रेल मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि सुबह सवा दस बजे सूचना मिली कि गच्छीपुरा रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास मालगाड़ी के इंजन के साथ वाले सात डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे जोधपुर से चलकर आने वाली और जोधपुर की तरफ जाने वाली कई यात्री रेलगाड़ियां तथा मालगाडियां प्रभावित हुई हैं।
उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद जोधपुर एवं फुलेरा से दु्र्घटना राहत रेल वाहन मौके पर पहुंचकर पटरी से उतरी मालगाड़ी को पटरी पर लाकर मार्ग को दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
किरण ने बताया कि मालगाडी के अवपथन के कारण रेल कई रेलसेवाओं को मार्ग परिवर्तित करके संचालित की गई हैं जिसमें गाडी संख्या 19720 सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-रतनगढ-चूरू-सीकर-रींगस होकर जयपुर पहुंची। इसी तरह गाडी संख्या 14087 दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा को परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ-डेगाना होकर चलाया गया।
इसी तरह गाडी संख्या 12468 जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ-बीकानेर एवं गुरुवार को विशाखापट्टनम से चली गाडी संख्या 18573 विशाखपट्टणम-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड जंक्शन होकर संचालित किया गया, जबकि गाडी संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड जंक्शन एवं गुरुवार को जम्मूतवी से चली गाडी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा को परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ-डेगाना तथा गाडी संख्या 22978 जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड जंक्शन, अजमेर-फुलेरा होकर संचालित किया गया।