अजमेर। माली सैनी समाज के रविवार को तोपदङा स्थित गढ़वाल पैलेस में आयोजित वैवाहिक परिचय सम्मेलन में समाज के विवाह योग्य 559 य़ुवक-युवतियों ने की भागीदारी की।
ज्योतिबा फुले सैनी मालियान एकता समिति की ओर से समग्र माली समाज के प्रथम वैवाहिक परिचय सम्मेलन का उदघाटन अतिथियों व संस्था पदाधिकारियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पाजंलि अर्पित कर किया।

परिचय सम्मेलन में बडी संख्या में समाज के गणमान्यजों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं ने शिरकत की। दिनभर मेले जैसा माहौल बना रहा। कई परिवारों के मुखिया अपने बच्चों व सगे-सम्बधियों के रिश्तों के लिए एक-दूसरे से वार्तालाप करते नजर आए।

सम्मेलन में राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि कई राज्यों से समाज बंधु सम्मिलित हुए। बाहर से आए समाज बंधुओं के लिए समिति ने ठहरने की व्यवस्था भी गढवाल पैलैस में की। इस वैवाहिक परिचय सम्मेलन में देशभर के माली समाज की सभी जातियों जैसे कुशवाह, मौर्य, शाक्य, पटेल आदि ने भी भागीदारी की।
प्रदीप कुमार कच्छावा ने बताया कि सम्मेलन में प्राप्त युवक युवतियों का बायोडाटा के आधार पर वैवाहिक परिचय पुस्तक तैयार की जाएगी ताकि समाजबंधुओं को विवाह योग्य-युवतियों के लिए रिश्ते ढूंढने में आसानी रहेगी।
समिति अध्यक्ष अशोक टांक ने अतिथियों का स्वागत किया। संस्था सचिव हेंमेद्र सिंगोदिया ने युवक युक्तियां, उनके परिवार, माता-पिता और सभी समाज बंधुओं का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। मंच का संचालन मोनिका सईवाल ने किया।
कार्यक्रम में गोकुलधाम के वीरभद जी महाराज, राजस्थान माली महासभा के महामंत्री गोपाल माली, इंदौर के पुरुषोत्तम सैनी, उज्जैन के सत्यनारायण कच्छावा, हनुमान प्रसाद कच्छावा समेत बडी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।
भगवान श्री जगन्नाथ जी ने किया नगर भ्रमण, भक्तों ने हाथों से खींचा रथ



