अजमेर। स्वदेशी, स्वावलंबन और उद्यमिता के साथ ही युवा इस देश को महान बना सकते हैं। भारत युवाओं का देश है। ऐसे में भारत को विश्व की महान आर्थिक शक्ति बनाने में युवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। यह बात स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सहसंगठक सतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
आदर्श नगर स्थित चोयल वॉलमार्ट में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं में स्वदेशी, स्वावलंबन और उद्यमिता के साथ स्वरोजगार विषय पर काम कर रहा है।
संगठन का प्रयास है कि युवा अपनी पढ़ाई के साथ तकनीकी कार्यों का कौशल सीखकर अपने परंपरागत लघु और कुटीर उद्योग जिंदा रख सके। उन्होंने बताया कि मेरा स्वावलंबी भारत अभियान के तहत युवा डिजिटल माध्यम से जुड़कर स्वालंबन और उद्यमिता के साथ स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। इस डिजिटल माध्यम से युवा को स्वालंबन के लिए संपूर्ण जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध होगी।
जाने माने उद्योगपति राधेश्याम चोयल ने स्वावलंबी भारत अभियान के डिजिटल प्लेटफॉर्म की संपूर्ण जानकारी से कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी स्वालंबन अभियान के तहत ही स्वावलंबी भारत अभियान का डिजिटल प्लेटफॉर्म मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए हर युवा तक पहुंचे। युवा इस प्लेटफार्म के साथ जुड़कर अपनी रोजगार संबंधी सभी समस्याओं का समाधान ढूंढ सकता है।
देश भर में 750 रोजगार सृजन केंद्र का निर्माण प्रत्येक जिला स्तर पर करने की योजना है। संपूर्ण देश में 400 रोजगार सृजन केंद्रों की स्थापना की गई है। जल्द ही देश के अन्य सभी जिला केन्द्रों पर रोजगार सृजन केन्द्रों की स्थापना की जाएगी।
इस अवसर पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के प्राचार्य डॉ मनोज बहरवाल, डॉक्टर अरुण अरोड़ा, ग्राहक पंचायत से राधेश्याम अग्रवाल, चित्तौड़ प्रांत संयोजक डॉ संत कुमार, अजमेर विभाग संयोजक दिलीप कुमार चौहान, विभाग सहसंयोजक डॉ कुलदीप सिंह शेखावत, महानगर सहसंयोजक राहुल शर्मा, महिला प्रमुख डॉक्टर सुचित्रा राठौर, गरिमा गोयल, पूनम शर्मा, मोनिका अरोड़ा, शैतान लाल, ललित कुमार डांगी, भगवत डांगी, रामनिवास गालव, महावीर शर्मा, सज्जन सिंह सहित भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, भारत विकास परिषद, विश्व हिंदू परिषद, स्वदेशी जागरण मंच के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।