अलवर में हवेली में ले जाकर 11 साल के बालक की हत्या

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में एक 11 वर्षीय बालक की हत्या का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार मंयक सिंह मंगलवार को घर के बाहर अपनी दुकान पर बैठा था। पूर्वाह्न करीब 11 बजे एक युवक उसके पास कोल्डड्रिंक एवं नमकीन लेने आया था। उसी दौरान मयंक युवक के पीछे-पीछे चला गया। दो-तीन घण्टे तक बच्चा घर नहीं पहुुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में राजगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

करीब 24 घंटे तक बच्चे का सुराग नहीं लगा तो पुलिस पर दबाव बना। पुलिस ने गंभीरता से जांच की तो दुकान से महज तीन सौ मीटर दूरी पर खाली पड़ी एक हवेली में दूसरी मंजिल पर रजाई से ढ़का हुआ उसका शव मिला।

बच्चे के मुंह और गले पर तौलिया बंधी मिली है। गला दबाने के बाद उसकी नाक से खून बहता हुआ मिला। वहां एक शराब की बोतल और दो खाली गिलास और नमकीन के पाउच भी बरामद किए गए। इससे आक्रोशित ग्रामीण उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

मौके पर क्षेत्रीय विधायक मांगे लाल मीणा और भाजपा नेता बन्ना राम मीणा भी पहुंच गए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक संजीव नैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका रघुवंशी भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया। आज पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।