मुरादाबाद। खाड़ी देशों से लौटे छह में से चार लोगों के पेट से तस्करी कर लाए गए सात सौ ग्राम वजन के 20 गोल्ड कैप्सूल मिलने की पुलिस ने पुष्टि की है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने रविवार को बताया कि जिला अस्पताल में कराए गई स्कैनिंग में चार लोगों के पेट में सोने के कैप्सूल होने की पुष्टि हुई थी। जिन्हें चिकित्सकों द्वारा दुबई से लौटे मुत्तल्लिब, शाने आलम, अजरुद्दीन व जुल्फिकार समेत उन चार लोगों के पेट से निकाला गया है अभी जांच प्रक्रिया जारी है इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इस संबंध में कस्टम विभाग को सूचना भेज दी गई है।
उल्लेखनीय है कि रामपुर के टांडा निवासी छह युवक रामपुर जनपद के टांडा निवासी मोहम्मद नावेद, शाने आलम, मुतल्लिब, जाहिद, जुल्फेकार तथा कार चालक समेत कार में सवार होकर सात लोग शुक्रवार को दिल्ली से रामपुर अपने घर लौट रहे थे। यह युवक खाड़ी देशों में काम करते थे। इसी दौरान बीच रास्ते में बोलेरो तथा स्विफ्ट डिजायर कार सवार छह बदमाशों ने उनकी कार को दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-09 पर बंद पड़े टोल बूथ पर ओवरटेक कर उनका अपहरण कर लिया था।
बदमाश उन्हें अपनी कार में डालकर जंगल के रास्ते मूंढापांडे क्षेत्र स्थित फार्म-हाउस पर ले गए थे। जहां पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बंधकों को सकुशल बरामद कर दो बदमाशों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था, बाकी दो को बाद में गिरफ्तार किया जा सका।
पुलिस सूत्रों ने बताया था कि बदमाशों द्वारा अपहृत छह लोगों से बार-बार सोने को लेकर पूछा जा रहा था। इसी दौरान शोर सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी थी। ग्रामीणों को आता देखकर बदमाशों के पांव उखड़ गए थे और वह बंधकों को छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ के बाद तौफीक उर्फ़ तुफैल और रजा चौधरी को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करा दिया था।
पुलिस द्वारा पूछताछ के आधार पर खाड़ी देशों से सोने की तस्करी से जुड़ा मामला सामने आने पर अस्पताल में स्क्रेनिंग के जरिए छह लोगों में से तीन लोगों के पेट में मेटल होने की पुष्टि हुई तो गहन चिकित्सा निगरानी में चार लोगों के पेट से लगभग प्रति कैप्सूल 35 ग्राम वजन के हिसाब से 20 कैप्सूल 700 ग्राम गोल्ड कैप्सूल मिले हैं। अभी जांच प्रक्रिया चल रही है जिसमें सारे सामने आने के बाद ही संबंधित के ख़िलाफ़ पुलिस अब तस्करी का केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।पुलिस द्वारा इनमें से चार तस्करों की फोटो जारी कर दी हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रामपुर जनपद सोने की तस्करी के मामले में पहले से ही सुर्खियों में रहता आया है। तस्कर जान जोखिम में डालकर खाड़ी देशों से सोने के छोटे-छोटे कैप्सूल शरीर में छुपा कर लाते हैं,जिसे बाद में मलद्वार से बाहर निकाल लिया जाता है। माना जाता है कि सोना तस्करी मामले में एयरपोर्ट पर कार्यरत जिम्मेदारों की भूमिका संदेहास्पद बनी रहती है। सोने की तस्करी में लिप्त गिरोह के सरगना युवाओं को लालच देकर अपने खर्चे पर खाड़ी देशों में भेजते हैं पुलिस ऐसे तमाम गिरोह के नेटवर्क की तलाश में जुटी है।