मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में आग की लपटों से घिरे युवक को सड़क पर दौड़ते देख सनसनी फैल गई। किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया और युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने शनिवार को बताया कि थाना मझोला क्षेत्र अंतर्गत नया मुरादाबाद सेक्टर 13-एफ निवासी रितिक नामक युवक के जल जाने की सूचना आज़ दोपहर लगभग डेढ़ बजे मिली थी। तुरंत मझोला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित युवक को अस्पताल ले जाया गया। रितिक के पिता की ओर ले एक तहरीर दी गई है जिसमें बताया गया है कि रितिक किराए के जिस कमरे में रहता है उसके साथ पति-पत्नी भी रहते हैं।
रितिक की बहन कशिश का आरोप है कि इस घटना के पीछे बरखा माला और उसके पति मुकेश का हाथ है। आरोप है कि मुकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर रितिक को घेरकर आग लगा दी। घटना को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि रितिक किराए का कमरा लेकर जिस युवती के साथ रहता है।
शनिवार दोपहर कमरे से चिल्लाने की आवाज आई और थोड़ी देर बाद आग की लपटों से घिरा रितिक सड़क की ओर बेतहाशा दौड़ पड़ा। लिव इन में रह रहे गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद रितिक को आग लगा दी गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज़ कर मामले की जांच के बाद ही घटना का पता चल पाएगा। फिलहाल मुकेश और उसकी पत्नी दोनों के हाथ भी आग से जले हुए हैं वह दोनों भी अस्पताल में भर्ती हैं। पूछताछ जारी है तथ्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।