फार्महाउस में रेव पार्टी कर रहे आईटी कंपनी के 31 कर्मचारी अरेस्ट

बेंगलूरु। कर्नाटक के देवनहल्ली में कन्नामंगला गेट के पास एक फार्महाउस में रविवार तड़के पुलिस ने छापा मारकर एक संदिग्ध रेव पार्टी में शामिल 31 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें 24 पुरुष और सात महिलायें शामिल हैं, ये सभी प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के कर्मचारी बताए गए हैं।

देवनहल्ली पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर सुबह पांच बजे एक फार्महाउस पर छापा मारा, जहां जन्मदिन की पार्टी के दौरान नारकोटिक्स का उपभोग किया जा रहा था। मौके से कोकीन, हशीश, हाइड्रो गांजा, अन्य मादक पदार्थ और महंगी शराब बरामद की गई।

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने पार्टी में शामिल लोगों को पकड़ लिया है और उनके रक्त और मूत्र के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं। सभी आरोपियों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना से संबंधित जांच जारी है।