अजमेर। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की स्थापना दिवस पर चल रहे सेवा कार्यक्रमों में महिला इकाई कार्यक्रम प्रभारी इंदू जैन के नेतृत्व में बुधवार को वैशाली नगर छतरी योजना में किया गया।
इस योजना के तहत महिलाओं ने आम, नीम, आंवला सहित विभिन्न फल एवं औषधि युक्त पौधों का रोपण किया गया। महिला अध्यक्ष वर्षा फतेहपुरिया ने बताया की सेवा कार्यों के तहत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही सड़क में घूम रहे गोवंश से संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गोवंश के गले में रेडियम बैल्ट बांधे गए जिससे अंधेरे में गोवंश रक्षा और दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।
महिला महामंत्री अनीता बाल्दी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न गौशालाओं में हरे चारे के टेंपो भी वितरित किए गए एवं सराहनीय कार्य हेतु पार्षद रबी जैन का अभिनंदन भी किया गया। महिला इकाई के सेवा कार्यों में अध्यक्ष वर्षा फतेहपुरिया, पार्षद रबी जैन, अनीता बाल्दी, पूर्वी अग्रवाल, इंदु जैन, सुमन गर्ग सहित महिला सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
युवा इकाई का विशाल रक्तदान शिविर 13 को
युवा अध्यक्ष पुष्पेंद्र पहाडिय़ा ने बताया कि अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की स्थापना दिवस पर चल रही रक्तदान शिविर जिसमे देश भर में 1 लाख यूनिट रक्तदान किया जाना है। इसी क्रम में अजमेर में प्रथम रक्तदान शिविर मां भारती ग्रुप राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 13 जुलाई को विद्यासागर तपोस्थली वैशाली नगर में लगाया जाएगा। मां भारती ग्रुप के पवन ढिल्लीवाल ने शहर के सभी युवाओं को रक्तदान की अपील की। रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन जैन, मनीष खंडेलवाल संयोजक कमल खंडेलवाल, करण जैन, अमित अग्रवाल, मोहित आदि युवाओं को लेकर टीम का गठन किया गया।