आईआईएम कोलकाता में युवती को बेहोश कर रेप, आरोपी छात्र अरेस्ट

कोलकाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), कोलकाता के एक छात्र को एक युवती के साथ बलात्कार के आरोप में निचली अदालत ने एक सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

आधिकारिक सूत्रों की जानकारी के मुताबिक दक्षिण कोलकाता में जोका स्थित आईआईएम के द्वितीय वर्ष के छात्र परमानंद टोप्पावाकर को शुक्रवार शाम हरिदेवपुर थाने में दर्ज युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता को दिन में आईआईएम कोलकाता में काउंसलिंग के लिए बुलाया था, जहां उसे खाना और शीतल पेय दिया गया। शीतल पेय पीने के बाद युवती बेहोश हो गई और शाम को जब उसे होश आया तो उसने पाया कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है।

हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी के बाद शुक्रवार शाम आरोपी छात्र को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 123, 64 और अन्य के तहत गिरफ्तार कर किया गया।

युवती का नाम प्रवेश आगंतुक पुस्तिका में दर्ज नहीं किया गया था, जिससे देश के इस हाई-प्रोफाइल संस्थान में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इस बीच मामले ने एक नया मोड़ उस समय आया, जब पीड़िता के पिता ने दावा किया है कि उनकी पुत्री ‘सामान्य’ है और उसे कोई चोट नहीं आई है।

एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें पिता दावा कर रहे हैं कि पुलिस को दिए गए बयान में जो कुछ भी लिखा गया है, वह उनकी पुत्री ने नहीं लिखा है। उन्होंने कहा कि उनकी पुत्री ने कहा है कि उसे प्रताड़ित नहीं किया गया और किसी ने उसे नुकसान नहीं पहुंचाया है।