अजमेर। झालावाड़ जिले में सरकारी विद्यालय की छत गिरने से 7 मासूम बच्चों की मृत्यु की घटना के विरोध में आज युवा कांग्रेस अजमेर ने मीरशाली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि युवा कांग्रेस ने 15 दिन पहले ही अजमेर के जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जिले के सभी सरकारी विद्यालयों की इमारतों की स्थिति का पुनः सर्वेक्षण कर आवश्यक मरम्मत की मांग की थी, परंतु प्रशासन ने इस अत्यंत गंभीर विषय को नजरअंदाज कर दिया। इस लापरवाही का भयावह परिणाम झालावाड़ में सामने आया, जहां विद्यालय भवन की छत ढहने से सात बच्चों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई।
मल्होत्रा ने कहा कि इस हादसे के ठीक अगले दिन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का किसी सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेना, जहां उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया, बेहद निंदनीय, असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार है। युवा कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करते हुए मांग करती है कि शिक्षा मंत्री को उनके पद से तत्काल हटाया जाए और इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए किसी योग्य, शिक्षित व संवेदनशील व्यक्ति की नियुक्ति की जाए।
पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने कहा कि केवल स्कूल प्राचार्यों और शिक्षकों पर कार्रवाई कर सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती। मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी, ज़िला कलेक्टर एवं संबंधित उच्चाधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि अन्य जिलों का प्रशासन भी सतर्क होकर अपने क्षेत्र के विद्यालयों की समय पर मरम्मत करवा सके।
शहर सचिव सागर मीणा ने बताया कि यदि आने वाले समय में शिक्षा मंत्री का अजमेर दौरा होता है, तो युवा कांग्रेस उनके आगमन पर सार्वजनिक रूप से विरोध प्रदर्शन करेगी और छात्रों की सुरक्षा को लेकर सरकार की उदासीनता को उजागर किया जाएगा।
युवा कांग्रेस ने ज्ञापन में कहा कि अजमेर में ऐसे हादसे ना हों इसके लिए कलेक्टर को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक आयोजित कर जिले के समस्त जर्जर विद्यालय भवनों की पहचान कर मरम्मत कार्य को प्राथमिकता से शुरू करवाएं।
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन में शोएब अख्तर, पवन ओड, जिला उपाध्यक्ष अनुराग रायपुरिया, मोहम्मद असलम, ओमप्रकाश मंडावरा, तिपाशा खींची, गर्व दत्त शर्मा, फैजान हैदर, अभिनव भटनागर, यश बुंदेल, मुस्तकीम शेख, कार्तिक मीणा, हर्ष मीणा, शिवम् भटनागर, प्रशांत कुमार, रंजित कुमार, पंकज बैरवा, राहुल सिंह, प्रिंस प्रजापत, सलीम खान आदि युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।