बारां। राजस्थान में बारां जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में पकड़े गए मुख्य आरोपी लोकेश सुमन की सोमवार को पुलिस हिरासत में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकेश को पुलिस ने हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। रविवार को पुलिस ने उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करके पांच दिन की पुलिस हिरासत में लिया था। सोमवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी। इस पर पुलिस ने उसे किशनगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इसकी सूचना मिलने पर परिजनों के साथ बड़ी संख्या में माली समाज के लोग अस्पताल के सामने एकत्रित हो गए और मारपीट का आरोप लगाते हुए उन्होंने प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मारपीट के कारण उसकी मौत हुई। जब तक जांच नहीं हो जाती पोस्टमार्टम भी नहीं होगा। इसी मांग को लेकर मृतक के परिजन अड़े रहे और हंगामा मचाते रहे।
घटना की सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदाशु, जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी लोकेश की पुलिस हिरासत में तबीयत खराब होते ही उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले की जांच जा रही है।