मुंबई के मलाड में स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

मुंबई। मुंबई पुलिस ने मलाड स्थित एक स्पा सेंटर में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार कर वहां से तीन महिलाओं को बचाया।

इस स्पा की कथित पार्टनर एक महिला फरार है। आरोपियों की पहचान शुभम गुप्ता(22) और रिहान एजाज़ अहमद खान(34) के रुप में हुई, जबकि फरार महिला का नाम नीतू योगेश मेहरा उर्फ नीतू कैलाश गुहानिया(29) बताया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस स्पा केन्द्र के बारे में पहले भी शिकायत मिली थी और पुलिस ने थाई स्पा मेें एक नकली ग्राहक भेजकर वहां चल रहे वेश्यावृति रैकेट की पुष्टि कराई। वहां इस बात की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की।

इंस्पेक्टर अतुल अवहाड़ के मार्गदर्शन में पुलिस, तलाशी दल और सीक्रेट सर्विस की संयुक्त टीम ने परिसर पर छापेमारी की। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि जिन महिलाओं को वहां से बचाया गया है उन्हें पैसे का लालच देकर वेश्यावृत्ति के जाल में धकेला गया था। पुलिस ने भारतीय न्याय सहिंता और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।