भरतपुर में सोने की चेन लूटने वाला गिरोह अरेस्ट

जयपुर/भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में जयपुर के जिला विशेष पुलिस दल (डीएसटी) ने मंदिरों में, धार्मिक आयोजनों में भीड़ में घुसकर महिलाओं की सोने की चेन चुराने वाले बावरिया समुदाय के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सू्त्रों ने मंगलवार को बताया कि देशभर में अलग-अलग जगहों पर मंदिरों में होने वाले धार्मिक आयोजन एवं कलश यात्राओं के दौरान भीड़ में महिलाओं के गले से सोने की चेन तोड़ने की वारदातों को अंजाम देने वाले इस गिरोह में शामिल पांच महिलाओं सहित दो पुरुषों को सोने की आठ चेन के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गिरोह द्वारा चेन लूटने के लिए इस्तेमाल की जाने बाली दो लक्जरी कार भी बरामद की गई हैं।

पुलिस ने बताया कि जयपुर में वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक गिरोह द्वारा झारखंड महादेव मंदिर में महिलाओं की चेन तोड़ने की वारदात के बाद गिरोह दिल्ली निकल गया। पुलिस दल द्वारा पीछा करने पर पता चला कि इस गिरोह ने ग्वालियर में एक शिव मंदिर ओंकारेश्वर में चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वहां से लौटने के दौरान गिरोह ने जैसे ही डिग्गी कल्याणजी की यात्रा में घुसकर चेन चुराने की वारदात को अंजाम दिया पुलिस ने गिरोह की पांच महिलाओं और दो पुरुषों को धरदबोचा।

पुलिस ने बताया कि इनमें विमलेश कुमारी (42), गुड्डी (50), अंजु (25), सुरेन्द्र सिंह बावरिया (47), पूजा (25), रिषि कुमार बावरिया (33) और मधु (21) शामिल हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत में लिया गया है।