राहुल गांधी की जान के खतरे के दावे वाले मामले में बड़ा यू टर्न

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जान के खतरे के दावे वाले मामले में बड़ा यू टर्न सामने आया हैं और इस दावे पर स्वयं राहुल गांधी ने असहमति जताई है।

पुणे की विशेष अदालत में राहुल गांधी की तरफ से लिखित जवाब दाखिल करने वाले वकील ने इसे वापस लिया। वकील मिलिंद पवार ने कहा कि मैंने अपने क्लाइंट राहुल गांधी से सलाह लिए बिना यह लिखित जवाब दाखिल कर दिया था जिसे मैं वापस ले रहा हूं।

उन्होंने यह भी कहा है कि कल वह अदालत में औपचारिक रूप से आवेदन दाखिल की राहुल गांधी की तरफ से दाखिल लिखित जवाब को वापस ले लेंगे।
इस मसले पर कांग्रेस सोशल मीडिया डिपार्टमेंट हेड सुप्रिया श्रीनेत ने बयान जारी कर कहा कि राहुल गांधी के वकील ने बिना उनसे बात किए या उनकी सहमति लिए अदालत में लिखित बयान दाखिल करके उनकी जान पर खतरे का हवाला दिया था। इस बात से राहुल गांधी की घोर असहमति है। इसलिए कल उनके वकील इस लिखित बयान को अदालत से वापस लेंगे।

गौरतलब है कि राहुल गांधी के खिलाफ पुणे की विशेष अदालत में सावरकर के पोते ने याचिका दाखिल की है, जिसको लेकर फिलहाल पुणे की विशेष एमपी/एमएलए अदालत में मामला चल रहा है।