अलवर में पति की हत्या कर शव नीले ड्रम में छिपाकर फरार हुई पत्नी व प्रेमी अरेस्ट

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में पुलिस से नीले ड्रम में शव बरामद होने का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आदर्श नगर कॉलोनी में रविवार को सुबह नीले ड्रम में एक युवक हंसराम उर्फ सूरज का शव बरामद हुआ था। हंसराम की पत्नी और उसके तीन बच्चे लापता थे।

सोमवार को रामगढ़ में अलावड़ा में एक ईंट भट्टे के मालिक ने पुलिस को सूचित किया कि एक संदिग्ध युवती एक युवक और तीन बच्चों के साथ उससे नौकरी मांगने आए हैं। इस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अलावड़ा में युवती को हिरासत में लिया जो मृतक हंसराम की पत्नी सुनीता थी। युवक उसका मित्र जितेंद्र कुमार था।

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पत्नी और उसके मित्र को हिरासत में ले लिया है। हंसराम जिस ईंट भट्टे पर काम करता था, जितेंद्र कुमार उसी भट्टे पर मुनीम था। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

सड़क हादसे में शिक्षक की मौत

अलवर जिले के नौरंगाबाद के पास हुए सड़क हादसे में एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों बताया कि अलवर के राजकीय गांधी नेशनल उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता उमेश यादव रविवार को पटवारी भर्ती परीक्षा की ड्यूटी करने अलवर आए थे।

शाम को दूसरी पारी की ड्यूटी पूरी करने के बाद वह अलवर से कार से अपने गांव पड़ीसल लौट रहे थे कि गांव से एक किलोमीटर पहले नौरंगाबाद के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया उन्हें ग्रामीण उनके परिजन एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां हालत गंभीर होने पर सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में वे उमेश यादव को लेकर पहुंचे तो वहां चिकित्सकों ने आधार कार्ड मांगा और बिना आधार कार्ड के उनका इलाज करने से मना कर दिया। काफी अनुनय विनय करने के बावजूद बिना आधार कार्ड के उन्होंने इलाज शुरू नहीं किया। बाद में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना कैसे हुई, पुलिस इसकी इसकी जांच कर रही है।