अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस राजमार्ग पर बुधवार को एक डबल डेकर बस और ट्रेलर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हाे गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह चैनेल नंबर 140 के पास जोधपुर से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। इससे बस चालक बाबू खां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार करीब 15 यात्री घायल हो गए।
सूचना मिलते ही राजमार्ग गश्ती दल और रैणी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी चिकित्सालय पिनान भिजवाया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को अलवर भेज दिया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पिनान में भर्ती कराए गए घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
वृद्ध की हत्या के आरोप में पत्नी, जीजा अरेस्ट
अलवर के भिवाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने फेज तृतीय क्षेत्र में हत्या का मामला सुलझाते हुए मृतक की पत्नी और उसके जीजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को शाम करीब छह बजे संथालका गांव में संतरा कॉलोनी में बॉबी राय (40) और उसका जीजा अनुज चौधरी (64) गुड्डू (65) की हत्या करके कमरे में ताला लगाकर चले गये। आस पास के लोगों ने खिड़की से गुड्डू को संदिग्धावस्था में पड़े तो देखा, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर आकर जांच की तो गुड्डू मृत मिला। उसके शव पर चोटों के निशान थे। इस पर मृतक की पत्नी बॉबी राय और अनुज चौधरी को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला और गिरफ्तार कर लिया। श्री प्रशांत किरण ने बताया कि अनुज चौधरी बाॅबी की चाचा की लड़की का पति है, जो इसी मकान में किराये पर रहता था। उनके बीच अवैध संबंध होने पर गुड्डू ने बॉबी को टोका तो उनमें आये दिन झगड़ा होने लगा। बाद में इन दोनों ने गुड्डू को रास्ते से हटाने की ठानी। मंगलवार को उन्होंने धारदार हथियारों से उसकी हत्या कर दी।