पालघर। महाराष्ट्र के पालघर में बोईसर औद्योगिक क्षेत्र में मेडली दवा कंपनी में गुरुवार को नाइट्रोजन गैस लीक होने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। मृतकों के परिवारों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।
गैस के संपर्क में आने से हालत बिगड़ने पर मजदूरों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इलाज शुरू होने से पहले ही कल्पेश राउत, बंगाली ठाकुर, धीरज प्रजापति और कमलेश यादव को मृत घोषित कर दिया गया।पुलिस ने कहा कि घायलों में से दो को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि दो की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।
बोइसर औद्योगिक क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं और आरोप है कि नियमित अग्नि एवं संरचनात्मक ऑडिट की कमी तथा अपर्याप्त सुरक्षा उपायों के कारण श्रमिकों की जान जोखिम में है। परिवारों एवं श्रमिकों ने खतरनाक परिस्थितियों की आलोचना की है और कार्यस्थल को असुरक्षित बताया है।