उप मुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा ने किया संस्कृत फॉर फ़्यूचर का पोस्टर विमोचन

जयपुर। संस्कृत भारती की ओर से आयोजित अखिल भारतीय विस्तारक वर्ग के समापन समारोह में संस्कृत फॉर फ़्यूचर (भविष्य के लिए संस्कृत) कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया।

आगामी 10 सितम्बर से 19 सितम्बर पर्यन्त जयपुर महानगर में एक साथ 108 पृथक-पृथक विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में संस्कृत सम्भाषण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचन्द बैरवा, अखिल भारतीय संगठन मन्त्री जयप्रकाश गौतम, प्रचार प्रमुख सचिन कठाळे, क्षेत्र संयोजक डॉ. तगसिंह राजपुरोहित एवं न्यास अध्यक्ष डॉ. नाथुलाल सुमन ने संयुक्त रूप से पोस्टर का विमोचन किया।

संस्कृत फॉर फ़्यूचर के अन्तर्गत प्रतिदिन नि:शुल्क रूप से 2 घंटा दस दिवसीय संस्कृत सम्भाषण शिविर होगा जिसमें सरल माध्यम से व्यावहारिक संस्कृत सम्भाषण सिखाया जाएगा। इन शिविरों का समापन कार्यक्रम परिष्कार महाविद्यालय शिप्रा पथ मानसरोवर में 20 सितंबर को किया जाएगा।

देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाएं जैसे MNIT, NIA, CSU Jaipur इत्यादि शिविरों के समापन कार्यक्रम में एक विशेष प्रकार की प्रदर्शनी स्थापित की जाएगी, जिसका विषय भारतीय ज्ञान परम्परा हैं। एवं संस्कृत सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी प्रस्तुत होगी।