मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक महिला सांप के डंसने के बाद दो सांपों को मार कर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंच गई।
अंबाह पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय निवासी मधु राठौर (35) अपने घर में सफाई कर रही थीं। उसी दौरान उन्होंने कचरे में पड़ी पॉलीथिन उठाई तो उसमें बैठे दो सांपों में से एक ने उसके हाथ में काट लिया।
मधु सूझबूझ दिखाते हुए दोनों सांपों को मार कर उन्हें पॉलीथिन में रख परिजन के साथ अंबाह के सिविल अस्पताल पहुंची। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर को महिला ने पूरी स्थिति बताई। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
महिला के पति नरेश राठौर ने बताया कि दो दिन पहले भी उनके घर दो सांप निकले थे, जिन्हें उन्होंने मारकर जला दिया। मंगलवार को फिर दो सांप निकले। इनमें से एक ने उनकी पत्नी को काट लिया।