वित्त मंत्रालय कर्मी की मौत मामले में FIR दर्ज, आरोपी महिला अरेस्ट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रिंग रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय में कार्यरत कर्मचारी नवजोत सिंह की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सिंह वित्त मंत्रालय के उपसचिव के पद पर तैनात थे।

दिल्ली कैंट क्षेत्र में रिंग रोड पर हुए दर्दनाक बीएमडब्ल्यू हादसे ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या यदि हादसे के बाद नवजोत सिंह को तुरंत नज़दीकी बड़े अस्पताल पहुंचाया जाता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी?
पत्नी संदीप कौर का कहना है कि हादसे के बाद उनके पति की सांसें चल रही थीं लेकिन आरोपी महिला चालक उन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाने के बजाय 19 किलोमीटर दूर एक छोटे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने नवजोत को मृत घोषित कर दिया।

एफआईआर के अनुसार रविवार की दोपहर नवजोत अपनी पत्नी संदीप कौर के साथ मोटरसाइकिल पर धौला कुआं की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज़ रफ़्तार बीएमडब्ल्यू ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नवजोत गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हो गए।

संदीप कौर ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद उनके पति की सांसें चल रही थीं और उन्होंने बार-बार आरोपी महिला चालक से गुहार लगाई कि पास के किसी बड़े अस्पताल ले चलें, लेकिन उनकी विनती को अनसुना कर दिया गया। आरोप है कि जानबूझकर उन्हें जीटीबी नगर के पास एक छोटे अस्पताल पहुंचाया गया जबकि नज़दीक ही आर्मी बेस अस्पताल और अन्य बड़े अस्पताल मौजूद थे।

एफआईआर में दर्ज बयान के अनुसार मौके पर मौजूद लोगों ने भी एंबुलेंस बुलाने और नज़दीकी अस्पताल ले जाने की सलाह दी, लेकिन आरोपी महिला अपनी कार से उन्हें दूर स्थित अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने अपराह्न 2:16 बजे नवजोत को मृत घोषित कर दिया।

इस बीच आरोपी महिला गगनप्रीत कौर (38) को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसे आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। इस संबंध में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के अतिरिक्त उपायुक्त अभिमन्यु पोसवाल ने पुष्टि की है।

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125 (बी), 105 और 238 (क) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि दुर्घटना के समय आरोपी महिला बीएमडब्ल्यू कार को तेज़ गति और लापरवाही से चला रही थी।