मोदी ने देश को नयी ऊंचाईयों तक पहुंचाया : भजनलाल शर्मा

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है और डिजिटल इंडिया से लेकर मेक इन इंडिया तक, जन धन योजना से लेकर आयुष्मान भारत तक, हर क्षेत्र में उन्होंने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

शर्मा बुधवार को जयपुर के सिटी पार्क में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 के शुभारम्भ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से अब तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। शर्मा ने राज्य की आठ करोड़ जनता की तरफ से मोदी को जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के प्रभावशाली और कुशल नेतृत्व ने भारत की तस्वीर बदली है।

उन्होंने कहा कि मोदी का सदैव स्वच्छता पर जोर रहा है और स्वच्छ भारत अभियान इसकी मिसाल है। मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद देश में गरीब कल्याण, आतंकवाद-नक्सलवाद का खात्मा, दुनिया में भारत का बढ़ते गौरव से विश्व में हमारी साख बढ़ी है। उनके विजन से विभिन्न अभियानों के तहत सामाजिक सरोकार के कार्य भी किए जा रहे हैं।

स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और एक पेड़ मां के नाम अभियान से देश में सकारात्मक परिवर्तन आया है। श्री शर्मा ने कहा कि दो अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान अब जन आंदोलन बन चुका है। वर्ष 2014 में भारत में केवल 38 प्रतिशत घरों में शौचालय थे, वहीं 11 करोड़ से अधिक शौचालयों के निर्माण से वर्तमान में यह आंकड़ा 100 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शर्मा ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में राजस्थान ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। जयपुर के दोनों नगर निगम (जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज) राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष-20 में शामिल हुए हैं।

डूंगरपुर को सुपर स्वच्छ लीग शहरों में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है वहीं जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज दोनों को कचरा मुक्त शहर की श्रेणी में थ्री-स्टार रेटिंग मिली है। जयपुर ग्रेटर को पहली बार वाटर प्लस सर्टिफिकेट भी मिला है जो भविष्य की रैंकिंग में हमारी स्थिति और मजबूत बनाएगा।

उन्होंने कहा कि हमने हरियालो राजस्थान अभियान का शुभारंभ पिछले वर्ष किया था जिसके तहत हमारी सरकार ने पांच वर्षों में 50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा है। गत वर्ष सात करोड़ पौधे के लक्ष्य से बढ़कर हमने साढ़े सात करोड़ पौधे लगाए और इस वर्ष भी 10 करोड़ पौधे के लक्ष्य से बढ़कर 12 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। हरियालो राजस्थान के तहत हम नए-नए कीर्तिमान बना रहे हैं।

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि त्यौहारों की खुशी के साथ स्वच्छता पर भी ध्यान दें। स्वच्छ वातावरण से पर्यटन बढ़ता है एवं रोजगार के अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारी मौसम को देखते हुए सभी लोग अपने घर की साफ-सफाई के साथ आस-पड़ोस को भी साफ रखें जिससे स्वच्छ एवं स्वस्थ राजस्थान बन सके।

उन्होंने कहा कि हर नागरिक को स्वच्छता के लिए आगे आना होगा। राजस्थान के हर शहर, हर गांव को स्वच्छ बनाना हमारा लक्ष्य है। इस अवसर पर शर्मा ने सभी नागरिकों से स्वच्छ भारत निर्माण में सक्रिय सहयोग देने और स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने इस दौरान आमजन को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई।

इससे पहले उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आमजन के साथ सिटी पार्क परिसर में श्रमदान किया। साथ ही आयोजन परिसर में कदंब एवं कल्प का वृक्ष भी लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में शर्मा ने सीवरेज नीति का विमोचन, सफाई मित्रों को पीपीपी किट का वितरण एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। साथ ही, जयपुर स्वच्छता यात्रा की एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस दौरान नगरीय विकास राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर डा सौम्या गुर्जर आदि मौजूद थे।