बेगूसराय। केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर घोटालों में आकंठ डूबे रहने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री रहते हुए यादव ने बिहार में विकास पर खर्च के लिए पैसा बहुत कम दिया और जो भी दिया उसमें घोटाला ही करते रहे, जिसकी सूची इतनी लंबी है कि उसे पढ़ने जाएं तो सात दिन की भागवत कथा हो जाएगी।
शाह ने बेगूसराय के बरौनी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि लालू यादव उनसे पूछते हैं कि मोदी ने बिहार के लिए क्या किया? शाह ने लालू यादव को चुनौती देते हुए कहा कि यादव जवाब दें कि 2004 से 2014 तक जब लालू जी, मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री थे और मंत्रिमंडल में बिहार का दबदबा तब उन्होंने बिहार को क्या दिया? उन्होंने आंकड़ों से अपनी बात की सत्यता पर बल देते हुए कहा कि 2004 से 14 के बीच में यादव ने बिहार को 2,80,000 करोड़ रूपए दिए जबकि मोदी जी ने 14,85,000 करोड़ रूपए दिए।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जितना बिहार को दिया उसकी कोई तुलना ही नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि मोदी ने बिहार को मखाना बोर्ड दिया, नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी दिया, ITI, कोसी नहर परियोजना दी जिसे मिथिलांचल में 50000 हेक्टेयर की सिंचाई होगी और पूरे बिहार को रोड और रेल से जोड़ने का काम किया।
गृह मंत्री ने कहा कि लालू यादव ने केंद्र में मंत्री रहते हुए बिहार को विकास के लिए धनराशि बहुत कम दी और जो दी उसके खर्च में चारा घोटाला, लैंड फ़ॉर जॉब घोटाला, आईआरसीटीसी होटल घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला, बेनामी संपत्ती घोटाला, आय से अधिक संपत्ति मामला जैसे घोटाले किए। उन्होंने कहा कि घोटालों की इतनी लंबी सूची है कि पढ़ने जाऊं तो सात दिन की भागवत कथा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि एक ओर करोड़ों रुपए का गबन करने वाले लालू प्रसाद और कंपनी है दूसरी ओर 24 साल तक मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री रहने वाले नरेंद्र मोदी हैं जिन पर घोटाले का कोई आरोप नहीं है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करे हुए कहा कि गांव गांव और घर घर जा कर भाजपा सरकार की उपलब्धियां को बताने और कमल निशान के साथ जोड़ने का कार्य करें। इंडिया गठबंधन पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि उनके नेता झूठ फैला रहे हैं कि राजग की सरकार आएगी तो सबका वोट काटेगा, जबकि हकीकत कहा कि किसी का वोट नहीं काटा गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष कह रहा हैं कि मोदी आएंगे तो लोगों का मतदाता सूची से नाम काट जायेगा। उन्होंने याद दिलाया कि नाम जरूर कटने वाला है, लेकिन भारत के नागरिकों का नहीं, घुसपैठियों का नाम कटने वाला है।
शाह ने केंद्र सरकार के मुंगेर प्रमंडल में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने ढेर सारे काम किए हैं। उन्होंने कहा कि 1870 करोड़ से मुंगेर परिमंडल के बेगूसराय जिले में गंगा नदी पर सिमरिया पुल बनाया, सिमरिया में राजेंद्र पुल का उद्धार किया। विकास की कई योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क, पुल ,हाईवे एलिवेटेड रोड और ऐसे ढेर सारे कामों को किया गया।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने सोशल सिक्योरिटी पेंशन बढ़ाकर 400 से 1100 की, महिला रोजगार योजना की शुरुआत की, आईटीआई बनाई, सभी को इंटर्नशिप के लिए 4000 से 6000 रुपए की आर्थिक सहायता की जाएगी,अगले 5 साल में एक करोड़ निजी और सरकारी नौकरियों का रोड मैप बनाया गया है और स्टूडेंट को 4 लाख तक का मुफ्त लोन देने की योजना भी बनाई गई है। नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने भी बिहार के लिए ढेर सारे काम किए हैं।
शाह ने संगठन के कार्यकर्ताओं के मेहनत को रेखांकित करते हुए कहा कि चुने हुए 300-400 कार्यकर्ताओं के साथ उनकी मीटिंग है, जिसमें वह सभी को चुनाव शुरू होने से काउंटिंग तक का काम देने वाले हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सभी दिए गए दायित्व निर्वहन निष्ठा से करें।
शाह ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव जीतने के लिए एक रोड मैप बनाया है, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और काम तय किए जाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव की काउंटिंग तक अपना काम पूरी निष्ठा से करें। उन्होंने कहा कि गांव-गांव हर घर तक जाना है और कमल के निशान के साथ सभी को जोड़ कर इस बार चुनाव प्रचंड बहुमत से जीतना है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में राजग का विजय इतना प्रचंड हो कि राहुल बाबा फिर कभी राज्य में घुसपैठियों को बचाने की रैली नहीं निकाल पाएं। शाह ने कार्यकर्ताओं से दो तिहाई बहुमत से विजय प्राप्त कर बिहार में सरकार बनाते हुए नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करने की अपील की।