कोटा में ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

कोटा। राजस्थान में कोटा के नांता थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक खाली ट्रैक्टर ट्रॉली कोटा से राजमार्ग की तरफ जा रही थी। सुबह थर्मल के गेट नंबर चार से आर्मी फायरिंग रेंज के बीच अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गयी और विपरीत दिशा से आ रही मोटर साइकिल से टकराती हुई उस पर पलट गई।

इससे मोटर साइकिल पर सवार साजिद खान (42) और रफीक (52) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को चिकित्सा महाविद्यालय के नये अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।