कश्मीर के बडगाम में बाल यौन उत्पीड़न मामले का आरोपी अरेस्ट

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि उसने तीन नाबालिग बच्चों से जुड़े यौन उत्पीड़न के एक गंभीर मामले में शिकायत दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर आदतन अपराधी को गिरफ्तार करके त्वरित कार्रवाई की गई।

पुलिस की ओर से दी जानकारी में बताया गया कि एक अपराधी द्वारा तीन नाबालिग बच्चों का बार-बार यौन उत्पीड़न किया गया। बिना किसी देरी के कार्रवाई करते हुए बीरवाह थाना पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम की धारा 5/6 के साथ बीएनएस की धारा 65(2) और 352(2) के तहत मामला दर्ज किया।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।

अपराध स्थल को तुरंत संरक्षित किया गया और एफएसएल टीम द्वारा उसकी जांच की गई, जिससे महत्वपूर्ण फोरेंसिक साक्ष्य भी प्राप्त हुए। उन्होंने आगे कहा कि मामले को मजबूत बनाने के लिए पीड़ितों की तुरंत मेडिकल जाँच की गई। पुलिस के अनुसार ठोस अभियोजन सुनिश्चित करने के लिए हर प्रासंगिक पहलू से सर्वोच्च प्राथमिकता पर जाँच की जा रही है।