रायगढ़। छत्तीसगढ़ में स्थित रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार लैलूंगा के बड़े केला गांव में एक महिला ने गुस्से में आकर अपने पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत पति जब पत्नी से ज़बरदस्ती करने लगा, तो पत्नी ने आत्मरक्षा और गुस्से में यह कदम उठा लिया। हमले में पति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल लैलूंगा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके गुप्तांग पर सात से आठ टांके लगाए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है। एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात की ये घटना है।
पुराने तहसील कार्यालय परिसर में युवक की हत्या
जगदलपुर। छत्तीसगढ में बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में स्थित पुराने तहसील कार्यालय परिसर में शनिवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। युवक के शरीर पर बहुत से गहरे घावों के आधार पर पुलिस इसे हत्या की वारदात मानकर जांच कर रही है।
घटनास्थल पर खून के धब्बों और अलग अलग जगहों पर पैरों के निशान मिलने से पुलिस ने अनुमान जताया है कि यहां दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ होगा। झगड़े के बाद चाकूबाजी में युवक की मौत हुई है। मृतक की पहचान करन बघेल के रूप में की गई है। कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।