ऐसे जोक्स जो आपकों हंसने को कर देंगे मजबूर, ठोंको ताली

टीचर: बच्चों, ईमानदारी क्या होती है?
स्टूडेंट: जब रिपोर्ट कार्ड घर ले जाते हैं, और पहले से बोल देते हैं – “मम्मी, आज गुस्सा मत करना!” 😆

टीचर: बताओ, धरती गोल क्यों है?
स्टूडेंट: ताकि हम घूम-घूम के स्कूल पहुंचें! 😂

टीचर: रामू, नींद में क्यों हो?
रामू: मैम, सपने में भी आप होमवर्क पूछ रही थीं!

टीचर: बताओ, बिजली कहाँ से आती है?
स्टूडेंट: पड़ोसी के घर से, जब हमारा बिल कट जाता है!

टीचर: बच्चों, कौन सा जानवर उड़ नहीं सकता?
स्टूडेंट: मरा हुआ पक्षी!

टीचर: कौन बता सकता है, भारत का भविष्य कौन है?
स्टूडेंट: मैम, आप ही कहती हैं – “तुम लोगों से कुछ नहीं होगा!”

टीचर: तुम्हारे नंबर इतने कम क्यों आए?
स्टूडेंट: सवाल पेपर में थे, किताब में नहीं थे!

टीचर: बताओ, भारत में सबसे बड़ा त्योहार कौन-सा है?
स्टूडेंट: रिजल्ट डे!

टीचर: बेटा, तुम स्कूल देर से क्यों आए?
स्टूडेंट: मैम, सपने में स्कूल आ गया था, इसलिए असली वाला छूट गया!

टीचर: गधा और इंसान में क्या फर्क है?
स्टूडेंट: छुट्टी का दिन! इंसान खुश, गधा दुखी!

टीचर: कल स्कूल क्यों नहीं आए?
स्टूडेंट: मैम, मौसम की छुट्टी थी!
टीचर: वो तो सरकारी छुट्टी नहीं थी!
स्टूडेंट: पर मेरे मूड की थी!

टीचर: कौन सी चीज़ है जो बढ़ती रहती है पर दिखती नहीं?
स्टूडेंट: फीस!

टीचर: तुम क्लास में बात क्यों कर रहे थे?
स्टूडेंट: मैम, आवाज़ बाहर जा रही थी, इसलिए अंदर ही कर ली!

टीचर: परीक्षा में नकल की तो सस्पेंड कर दूगी!
स्टूडेंट: मैम, नकल नहीं की, “ग्रुप स्टडी” की थी!

टीचर: बच्चों, अगर मैं तुम्हें 10 आम दूँ और 2 खा लूँ तो कितने बचेंगे?
स्टूडेंट: मैम, पता नहीं, आपने खाए या घर ले गईं?

टीचर: बताओ, समय क्या होता है?
स्टूडेंट: वो जो परीक्षा के वक्त उड़ जाता है!

टीचर: कल स्कूल मत आना, रिजल्ट मिलेगा।
स्टूडेंट: ठीक है मैम, फिर घर भेज देना – ईमेल से!