अंता : निर्दलीय रामपाल मेघवाल, संतोष सुमन ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में लिया वापस नामांकन

बारां। राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा सीट के हो रहे उपचुनाव में निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल और एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी संतोष सुमन ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को नाम वापस ले लिया।

मेघवाल ने कहा कि वह पार्टी के सिपाही हैं और वह अंता उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के पक्ष में प्रचार अभियान में जुट गए हैं। उधर, अंता उपचुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहीं संतोष सुमन ने भी अपना नाम वापस लेते हुए मोरपाल सुमन को समर्थन देने का एलान किया।

बारां स्थित सांसद कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया। संतोष सुमन ने बताया कि सांसद दुष्यंत सिंह के आग्रह पर उन्होंने नाम वापसी का फैसला किया है।

दो चरणों में होगा गृह मतदान

अंता विधानसभा उप चुनाव- 2025 के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के 213 वरिष्ठ मतदाताओं और 106 दिव्यांग मतदाताओं से दो चरणों में गृह मतदान के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा। गृह मतदान का प्रथम चरण दो से पांच नवम्बर और सात से आठ नवंबर तक चलेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने सोमवार को बताया कि गृह मतदान के माध्यम से कुल 219 पात्र मतदाता मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। ये सभी मतदाता मतपत्र के माध्यम से मतदान करेंगे।

गृह मतदान के लिए पांच सदस्यीय 10 मतदान दलों का गठन किया गया है, जिसमें दो मतदान अधिकारी सहित सूक्ष्म पर्यवेक्षक, वीडियोग्राफर एवं सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। उन्हाेंने बताया कि मतदान के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) भी मौजूद रहेंगे।

पर्यवेक्षक नंदा ने देखे संवेदनशील बूथ

भारत निर्वाचन आयोग कि ओर से अंता विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक सुभाश्री नंदा ने सोमवार को विभिन्न संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए सुगम मतदान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नंदा ने विधानसभा क्षेत्र के बालाखेडा, बालदड़ा एवं पाटून्दा के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया और वहां बिजली, पानी, छाया और सुरक्षा व्यवस्था को लेेकर जानकारी ली। साथ ही मतदाताओं की संख्या एवं कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी चर्चा की।

नंदा ने निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नाम वापसी के अंतिम दिन अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिए जाने की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेते हुए गृह मतदान की तैयारियों को लेकर समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही अंता पुलिस थाने में शस्त्र जमा करने के कार्य में अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।