डीग में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, तीन घायल

डीग। राजस्थान में डीग के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई जबकि उसकी बहन और दो बच्चे घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूंठ गांव निवासी रीतेश (18) अपनी बहन उर्मिला (27), भांजे विनय (आठ) छह वर्षीय भांजी को उसके ससुराल छोड़ने मोटर साइकिल से गोवर्धन जा रहा था। तभी दोपहर करीब एक बजे कोरेर कसौट रोड़ पर किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

सूत्रों ने बताया कि इससे रीतेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उर्मिला और दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें कुम्हेर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें आरबीएम अस्पताल भेज दिया गया। शव कुम्हेर अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन का चालक वाहन को लेकर फरार हो गया।