शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने किया सभागार एवं लिफ्ट का लोकार्पण

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को डॉ राधाकृष्णन शिक्षा संकुल स्थित राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के कार्यालय में नवनिर्मित सभागार एवं लिफ्ट का लोकार्पण किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नवनिर्मित सभागार का नाम माधव सभागार रखा गया है। सभागार की कुल क्षमता 40 लोगों के बैठने की है। सभागार के निर्माण पर 35 लाख रुपये की लागत आयी है। जिस जगह सभागार का निर्माण किया गया है वहां पहले कूड़ेदान था, जिसे अभी आधुनिक शुविधाओं सें युक्त सभागार के रूप मे परिवर्तित किया गया है।

इससे पहले दिलावर ने भूतल पर नवनिर्मित एलीवेटर (लिफ्ट) का भी लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा की यह सभागार बहुत सुन्दर बना है, जो सभी प्रकार की बैठकें आयोजित करने के लिए उपयोगी साबित होगा। भवन में ऐसे लोग भी आते हैं जो सीढ़िया चढ़ने मे सक्षम नहीं होते हैं। ऐसे लोगों के लिए नवीन एलीवेटर (लिफ्ट) प्रारम्भ होने सें बहुत लाभ होगा। लोग आसानी से भवन के सभी कक्षों मे पहुंच सकेंगे।

कार्यक्रम में शासन सचिव शिक्षा कृष्ण कुणाल, विशिष्ट शासन सचिव विश्व मोहन शर्मा, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीता राम जाट, राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा एवं राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की निदेशक डॉ अनुपमा जोरवाल, निदेशक साक्षरता एवं सतत शिक्षा मनीष गोयल, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की सचिव डॉ अरुणा शर्मा उपस्थित थे।