हरदोई में युवक को कोबरा ने डसा, युवक ने चबा डाला कोबरा का फन

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के टड़ियावां क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला वाक्या सामने आया है। जहां एक युवक ने वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना भी लोग नहीं कर सकते।

दरअसल अपने धान के खेत में गए एक युवक के पैर में खेत में छिपे बैठे एक काले कोबरा लिपट गया और उसके पैर में डस लिया। जैसे ही युवक ने अपने पैर में तीन से चार फ़ीट लम्बे काले कोबरा को लिपटे और डसते देखा तो उसने काले कोबरे को पकड़ लिया और गुस्से में उसी सांप का फन अपने दांतों से चबा डाला जिस फन से उसने युवक को डसा था।

उसके बाद उसने अगल बगल के लोगो को जानकारी दी जिसके बाद उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए जहा एक रात भर्ती रहने के बाद युवक तो ठीक हो गया लेकिन युवक के फन चबाने से काले कोबरा के प्राण पखेरू उड़ गए। यह घटना बीते मंगलवार की बताई गई है।

काले कोबरा के डसने और फिर उसका फन चबाने की यह अजीबोगरीब घटना हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव भड़ायल के मजरा पुष्पताली की है। यहाँ के रहने वाले 28 वर्षीय पुनीत 4 नवम्बर को अपने धान के खेत में काम कर रहा था, तभी एक किंग कोबरा आकर उसके पैर से लिपट गया और उसे डस लिया।

लेकिन पुनीत ने घबराने के बजाय साहस दिखाया और उसी जहरीले काले कोबरा को पूरा दम लगाकर पकड़कर अपने पैर से अलग किया और गुस्से में उसका फन अपने दांतों से चबा डाला। पुनीत ने इसके बाद शोर मचाया तो लोग मौके पर पहुंच गए।

पुनीत के काले कोबरा का फन चबाने से उसकी तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुनीत को उसके परिजन तुरंत हरदोई मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया और एक रात उसे अपने ऑब्जर्वेशन में रखा और जब लगा कि युवक की हालत सामान्य है तो उसको छुट्टी दे गई।

मेडिकल ऑफिसर डॉ. शेर सिंह के मुताबिक युवक के पैर में सांप काटने के निशान थे लेकिन उसके बाद जो मरीज ने किया वो बेहद खतरनाक था क्योकि काला कोबरा अगर फन चबाते समय उसके मुंह में काट लेता या उसका जहर पुनीत के मुंह में चला जाता, तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो सकता था।

फिलहाल, इस अनोखी घटना की चर्चा केवल गांव में ही नहीं अगल बगल के पूरे इलाके में है लोग पुनीत और मरे कोबरा को देखने भी जा रहे है। हालांकि जहां सांप देखकर डर जाते हैं,वहीं पुनीत ने जिंदा कोबरा से टक्कर लेकर जो साहस दिखाया उसके बाद लोग उसकी तारीफ कर रहे है।