हरदोई में पुलिस अभिरक्षा में पत्नी की गोली मार कर हत्या

0

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के पाली थाना परिसर में सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक महिला की उसके पति ने पुलिस अभिरक्षा में गोली मार कर हत्या कर दी।

महिला चार दिन पूर्व अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई थी जिसकी रिपोर्ट उसके पति ने थाने में दर्ज कराई थी, पुलिस ने कल महिला को बरामद किया था और आज सुबह उसका पति अपने भाई के साथ महिला से मिलने आया था जहां महिला को खाना ले जाते समय उसने पीछे से गोली मार दी। महिला को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति और उसके भाई को हिरासत में लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला बीती सात जनवरी को अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई थी, पति ने सुरजीत निवासी बख्तावर गंज जिला शाहजहांपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा रविवार को महिला को बरामद कर थाने लाया गया था। सोमवार सुबह करीब 10:45 बजे महिला का पति आया और महिला को देखकर अपना आपा खो बैठा, जिसके बाद पति ने अचानक तमंचा निकालकर महिला को गोली मार दी।

गोली लगते ही महिला लहूलुहान होकर गिर पड़ी। घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने महिला को जिला अस्पताल हरदोई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है। वहीं पुलिस ने महिला के पति को तमंचा सहित पकड लिया। पुलिस ने आरोपी पति के भाई को भी हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। थाना परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

मामले को लेकर उच्चाधिकारियों ने भी संज्ञान लिया है और पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए गए हैं। दिनदहाड़े थाने के अंदर हुई इस सनसनीखेज घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।